नारायणबली पुजा तब कराई जाती है जब परिवार में किसी की असमय या अकाल मृत्यु हो जाती है या आत्महत्या करने पर या गंभीर बीमारी से मृत्यु होती है या मृत आत्मा को प्रेत योनि से मुक्ति दिलानी होती है।
साथ ही पितृ दोष निवारण हेतु भी नारायणबली पूजा कराई जाती है।
नोट -
उज्जैन में राम घाट पर या सिद्धवट घाट पर नारायणबली पूजा कराने का विधान है।